संभल, फरवरी 21 -- गोवा, पांडिचेरी, अयोध्या और काशी के पर्यटकों की तरह जल्द ही संभल में भी लोग भी गंगा की लहरों का आनंद क्रूज और हाउस बोट से ले सकेंगे। अयोध्या क्रूज लाइन ने जिले में गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है और इसके लिए कंपनी ने डीएम से अनुमति मांगी है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह संभल के सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। पर्यटन को नई उंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से नरौरा से सिसोना डांडा तक 20 किलोमीटर के दायरे में गंगा में क्रूज और हाउस बोट चलाई जाएंगी। यह सेवा न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। इस क्रूज सेवा में दो कैटामारन क्रूज चलाई जाएंगी। इसमें एक साथ 120 से 150 यात्री सवार हो सकेंगे। ये दो मं...