अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से विद्यार्थियों को केएम शुगर मिल्स मसौधा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के जरिए विद्यार्थियों को उद्योगो में पर्यावरण प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों ने मिल के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान क्राशिंग प्लांट, डिस्टिलरी, इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) और को-जनरेशन पावर यूनिट शामिल रहे। मिल के तकनीकी अधिकारियों ने उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग में किस प्रकार अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण एवं अक्षय ऊर्जा के उपाय अपनाए जाते हैं। विद्यार्थियों ने मिल की कार्यप्रणाली के अलावा पर्यावरणीय मानकों के पा...