अयोध्या, अगस्त 28 -- अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा के मानूडीह गांव अन्तर्गत संतनगर बाजार से लापता हुए युवक का शारदा नहर में बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन तलाश की। नहर की पटरी पर युवक की चप्पल व साइकिल मिली थी। नहर में डूबने की आशंका के मद्देनजर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका। विधायक चन्द्रभानु पासवान ने भी नहर पर पहुंचकर पुलिस से युवक की तलाश के संबंध में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। 20 वर्षीय अश्वनी गुप्ता पुत्र घसीटे मंगलवार सुबह अचानक घर से लापता हो गया। शाम को सतनापुर नहर की पटरी पर युवक का चप्पल व साइकिल मिलने के बाद युवक के नहर में डूबने की आशंका से परिवार के लोग परेशान हैं। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। युवक की मंगलवार सुबह 11 बजे अंतिम लोके...