अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या में श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन एवं उपदेशों को नमन किया। इस अवसर पर हवाई अड्डा परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा वातावरण भक्ति एवं प्रेरणा से ओत-प्रोत रहा। कार्यक्रम में विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार, सीआईएसएफ प्रभारी रवीन्द्र सिंह, एटीएस प्रभारी अवधेश कुमार, सीएनएस प्रभारी अनिल कुमार शुक्ला, टर्मिनल हेड जयंतो नियोगी के अलावा एयरलाइंस के प्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...