अयोध्या, जनवरी 8 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम पर हवाई अड्डे के द्वितीय चरण के विकास कार्य के सिलसिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हवाई अड्डे के विस्तार में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई, हालांकि जिलाधिकारी ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। गुरुवार को अयोध्या एयरपोर्ट पर बैठक में राज्य सरकार के स्तर से हवाई अड्डे से संबंधित जिन कार्यों को किया होना है उनके संबंध मे आश्वासन दिया गया। मालूम हो कि द्वितीय चरण में एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार, पार्किंग और रनवे का विस्तार व अन्य कार्य प्रस्तावित हैं। बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिक...