अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। दीपोत्सव- 2025 की सफलता के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 19 अक्तूबर को आयोजित दीपोत्सव में राम की पैड़ी सहित 55 से अधिक घाटों पर 28 लाख से अधिक दीपों को बिछाने और 26 लाख 11 हजार 101 दीए जलाने का लक्ष्य है। जिसके लिए महाविद्यालय और इंटर कॉलेज को सूचीबद्व करने का काम युद्व स्तर पर शुरू हो गया है। दीपोत्सव पर 32 हजार वालेंटियर जुटाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इस बार दीपोत्सव में स्वयंसेवी संगठनों के पर कतरे जाएंगे। एनजीओ के वालेंटियर की संख्या में कटौती करने की तैयारी है। रामगनरी अयोध्या में आगामी 19 अक्तूबर को आयोजित दीपोत्सव की भव्यता के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अवध विवि से सम्बद्व नजदीकी डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज से वालेंटियर के ...