शाहजहांपुर, मार्च 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में फैजाबाद से पुरानी दिल्ली जा रही बैंक अफसर की बेटी से 3 फरवरी को एक टीटीई ने छेड़छाड़ की। युवती ने दिल्ली पहुंचने के बाद टीटीई के खिलाफ पुरानी दिल्ली जीआरपी में 4 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया है। शून्य एफआईआर दर्ज होने के बाद विवेचना के बाद केस अब शाहजहांपुर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन शाहजहांपुर जीआरपी थाने में अब तक मुकदमे को नंबर पर चढ़ाया नहीं गया। तीन फरवरी को फैजाबाद से दिल्ली जाने को एक बैंक अफसर की बेटी अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बैठी थी। कोच में अयोध्या कैंट क्षेत्र के रहने वाले एक टीटीई ने बैंंक अफसर की बेटी को आरएसी की आधी सीट दे दी। उसी दौरान कुछ देर बाद एक और यात्री को सीट पर बैठा दिया। उसी रात में टीटीई ने बैंक अफसर की बेटी के साथ छेड...