अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। पूराकलन्दर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व एक ई रिक्शा चालक से हुई मारपीट और लूट के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई रकम में से चार हजार रुपए बरामद किया है। अभी दो आरोपियों की पुलिस को तलाश है । थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 22 सितंबर की रात दर्शननगर से अपने गांव ददेरा की तरफ आ रहे एक ई रिक्शा चालक से बड़ी नहर ददेरा के पास मारपीट हुई थी। अगले दिन पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार लोगों ने उसको मारपीट लगभग 10.30 बजे रात्रि 10 हजार रुपया लूट लिया। विवेचना और साक्ष्य संकलन से प्रकाश मे आये पूराकलन्दर थाने के उघरपुर निवासी सौरभ वर्मा (20 वर्ष) और यादगारपुर मोहतसिमपुर निवासी विशाल वर्मा (21 वर्ष) को कादीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है...