अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक आशा बहु ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में थाना क्षेत्र के सलारपुर सहादतगंज की रहने वाली गीता पत्नी देशराज का कहना है कि वह आशा बहु के पद पर तैनात है। वह मोहल्ले की एक महिला का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर गई थी। जयपुरिया स्कूल में माली के पद पर तैनात उसका पति अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। दोपहर बाद वापस घर लौटी तो मकान का ताला टूटा मिला। बड़े बॉक्स में रखा सोने की कान की झुमकी,मंगलसूत्र,नाक की कील,नथुनी, चांदी का पावजेब,पायल,सिक्के,बच्चों के हाथ का कड़ा,कमर का छल्ला तथा सात हजार रुपया गायब मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...