अयोध्या, नवम्बर 15 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी गांव में शुक्रवार शाम अचानक लगी आग से दो किसानों की लगभग पांच बीघा गन्ने की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। उमरनी पिपरी निवासी रामचरित्र वर्मा की लगभग ढाई बीघा तथा रविंद्र कुमार वर्मा की दो बीघा फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस और बीकापुर फायर दस्ता की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान दयाराम वर्मा ने बताया कि सूचना तहसील प्रशासन को दी गई,जिसके बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का सर्वे कर लिखा पढ़ी की। प्राथमिक जांच में पाया गया कि पड़ोसी किसान द्वारा पास के खेत में गन्ने की सूखी पत्तियां जलाने के दौरान उड़ी चिंगारी से आग भड़क उठी। आगजनी से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का ...