अयोध्या, मार्च 5 -- अयोध्या संवाददाता। दक्षिण अफ्रीका से परिवार के साथ रामलला का दर्शन-पूजन करने आए एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मंगलवार शाम मौत हो गई। जिला अस्पताल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने होटल पहुंच जाँच-पड़ताल की है। बताया गया कि दक्षिण अफ्रीका के जेएडएन प्रान्त के डरबन शहर स्थित सेंट्रल रोड सी काउ लेन एरिया निवासी शाम नारायण दीनानाथ,अपने पुत्र कपिल दत्त, पुत्रवधु प्रीत तथा पोते प्रणव के साथ सोमवार को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या आए थे । शाम 4.40 बजे नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पार्क इन होटल के कमरा नंबर 2017 और 2019 में ठहरे थे। परिवार ने मंगलवार को अयोध्या धाम जाकर दर्शन-पूजन किया और फिर वापस होटल लौटे। शाम को उलझन और घबराहट की शिकायत पर 5.35 बजे शाम नारायण...