वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 14 -- अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दूसरी पहर एक युवक ने अपने साथ आई युवती को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव लहूलुहान हाल में देवकाली बाईपास स्थित एक होम स्टे के कमरे में पाए गए। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी ने बताया कि देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर भुजौली कालोनी निवासी आयुष गुप्ता (25) सुबह दस बजे होमस्टे में आए थे। उनके साथ एक युवती भी थी। शाम पांच बजे स्टाफ चाय देने गया तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने और फोन करने पर जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। वीडियोग्राफी के बीच पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो भीतर दोनों के शव खून से लथपथ मिले। मौके से असलहा व दो कारतूस...