अयोध्या, मई 31 -- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत आएंगे। एरोल मस्क अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। वह एक से छह जून तक भारत में रह सकते हैं। एरोल मस्क हाल ही में भारतीय कंपनी सर्वोटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि दौरे के दौरान एरोल मस्क बिजनेस से जुड़ी कई बैठकों में शामिल हो सकते हैं। दौरे से जुड़े जानकारों का कहना है कि वे ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत में हुए काम और चार्जिंग ढांचे को भी कई कार्यकमों के जरिए प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान वे नीति निर्माताओं, निवेशकों, उद्योग जगत के लोगों के साथ अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। मालूम हो कि पांच जून को सर्वोटेक विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण का...