अयोध्या, सितम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने विवाद के अलग-अलग मामलों में कुल सात लोगों का शान्ति भंग में चालान किया है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि यश कुमार निषाद (19 वर्ष) पुत्र ललित कुमार निवासी मानव नगर कालोनी, बड़ा रमना, अंकित कुमार (23 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार निवासी राठहवेली, अनुराग सिंह उर्फ़ सिंटू पुत्र वंशराज सिंह निवासी शोलापुरी साहबगंज,शेखर यादव (30 वर्ष) पुत्र राम औतार निवासी बहादुरगंज,साहबगंज, रिंकू सोनकर पुत्र स्व.बैजनाथ निवासी घोसियाना व अजय प्रजापति (19 वर्ष) पुत्र रामसजीवन निवासी रामनगर छावनी तथा मुन्ना उर्फ़ मुन्ना चिकना (44 वर्ष) निवासी रेतिया बंदे अली की छावनी कैंट हालपता लक्ष्मणपुरी कालोनी को पाबंद करते हुए इनका शांति भंग में चालान किया गया है। इनसे संबंधित दर्ज मामलों की विवेचना कराई जा ...