अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में धारा रोड पर अफीम कोठी के पास मंगलवार को दूसरी पहर एक युवक सड़क किनारे पड़ा मिला है। एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया गया कि स्थानीय लोगों ने दूसरी पहर अफीम कोठी के पास सड़क किनारे एक लगभग 30 वर्षीय युवक को पड़े देखा। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना के बाद एंबुलेंस के ईएमटी सर्वेश मिश्रा ने उसको तीन बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह मजदूरी करता था और अक्सर इधर-उधर घूमा करता था। चौकी प्रभारी चौक धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।

हिंदी हि...