अयोध्या, अक्टूबर 5 -- अयोध्या संवाददाता। साथी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर शनिवार को वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया। स्टांप वेंडिंग,टाइपराइटिंग समेत रजिस्ट्री का कोई काम-काज नहीं हुआ। बार एसोसिएशन की बैठक के बाद वकीलों ने घूम-घूमकर प्रदर्शन किया। संघ ने कार्रवाई न होने पर सोमवार को अयोध्या कोतवाली के घेराव की चेतावनी दी है। बार एसोसिएशन के आह्वान का शनिवार को व्यापक असर दिखा। वकीलों के साथ ही स्टांप वेंडर और टाइपिंग के दुकानदारों ने काम ठप्प रहा। सब रजिस्ट्रार दफ्तर में एक भी बैनामा नहीं हुआ,जिससे राजस्व को नुकसान आंका गया। अध्यक्ष एसएन सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुलिस और कोतवाल मनोज शर्मा के कृत्य की निंदा की। इसके बाद कचहरी परिसर में जिला जज अदालत,डीएम अदालत,सब रजिस्ट्रार का...