अयोध्या, दिसम्बर 27 -- तारुन,संवाददाता। तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर में अज्ञात कारणों से छप्पर के मकान में आग लगने से एक परिवार की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गांव निवासी पीड़ित शंकर राजमिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उनका छप्पर का मकान है। शनिवार को वह काम पर चले गये। इसी दौरान उनके छप्पर के मकान में आग लग गई और देखते ही देखते मकान में रखा राशन,कपड़े,बिस्तर,चारपाई सहित सभी सामान जल कर राख हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह की सूचना पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजकर अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने पीड़िता सावित्री को आर्थिक सहायता देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...