लखनऊ, नवम्बर 28 -- भदरसा(अयोध्या)। पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा बाहर गांव के मजरे मीराजैना के पास स्थित एक ईदगाह के बगल डंपर से मिट्टी पाटते समय ड्राइवर की गलती से मस्जिद की मीनार गिर गई। एक मुस्लिम स्थानीय व्यक्ति ही मस्जिद के बगल अपने खेत में मिट्टी पटवा रहा था। दीवार और मीनार गिरने हड़कंप मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची, मौके पर जांच कर रही है, दोनों पक्षों से बात कर रही है। ड्राइवर वो गाड़ी मालिक ने अपनी ग़लती मानी और मीनार का पुननिर्माण करवाने पर राजी होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...