लखनऊ, नवम्बर 14 -- बीकापुर (अयोध्या), संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चल रही सरयू से संगम तक 'रोजगार दो,सामाजिक न्याय दो'पदयात्रा का बीकापुर क्षेत्र में पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। शुक्रवार को बीकापुर तहसील गेट पर अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। सांसद संजय सिंह ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं सहित समाज के सभी वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ेंगे,तब तक बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर असली मुद्दों रोजगार, किसानों की समस्याओं और सामाजिक न्याय से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, किसान और युवा अपने को आज ठगा ...