लखनऊ, नवम्बर 28 -- अयोध्या,संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गोगावां गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। करीब 60 वर्षीय दिखने वाला यह मृतक कौन है, इसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के गांवों में भी मृतक की पहचान के लिए सूचना प्रेषित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...