लखनऊ, नवम्बर 28 -- अयोध्या,संवाददाता। देश के छह राज्यों के 20 शहरों से होकर दो दिवसीय पूज्य कलश दर्शन यात्रा रामनगर कॉलोनी स्थित मंछाराम दरबार पहुंची। बीते 15 अक्टूबर को शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम लखनऊ के पीठाधीश्वर साईं चांडूराम साहिब ब्रम्हलीन हो गये थे। उन्हीं की याद मे कलश यात्रा जब यहां पहुंची तो नम आंखों से श्रदालुओं ने कलश का दर्शन व आरती कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यात्रा का आयोजन संत बाबा आसूदाराम सेवा समिति व सखी बाबा युवा मंडल ने किया। प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर यात्रा ने पूरे रामनगर कालोनी का भ्रमण कर बीच मैदान पहुंची। यात्रा मे महिलाओं ने हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थी। यात्रा के आगे आगे सेवादार सड़कों पर पानी छिड़ककर झाड़ू लगाकर पुष्प डालकर सड़क को पवित्र कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...