अयोध्या, मई 10 -- भेलसर। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार की देर रात डेरी से घर आते समय कार सवार अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जिसमे बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस चौकी भेलसर क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ग्राम अख्तियारपुर कट / अवधेश सिंह ढाबा से पहले रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे नैपुरा निवासी राघवेंद्र यादव पुत्र छेदी 35 वर्ष व उनका छोटा भाई अरविंद पुत्र छेदी 25 वर्ष रुदौली से घर जा रहे थे । सूनसान स्थान देखकर अरविंद यादव को पीछे से अर्टिगाकार से आये तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया भाई के शोर मचाने पर बड़े भाई राघवेंद्र यादव रुक गए बदमाशों ने अरविंद यादव को छोड़ कर आगे चल रहे बड़े भाई राघवेंद्र यादव पर चाकू से पूरे शरीर को गोद डाला। राघवेंद्र यादव को म...