लखनऊ, दिसम्बर 12 -- अयोध्या। ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा शुक्रवार को रामनगरी में दिखा। कोहरे की चादर ने दृश्यता को कम कर दिया। 50 मीटर से अधिक दूर दिखना बंद हो गया। धार्मिक मामलों की जानकारों ने बताया पौष माह ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। माह की शुरुआत 5 दिसंबर से हो चुकी है 5 जनवरी को माह का आखिरी दिन होगा। इस बीच मौसम अपने चरम पर होगा । कोहरे के कारण हाईवे और नगर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। हाईवे और नगर के अंदर ज्यादातर वाहन चालक हेडलाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। सूर्य देवता के दर्शन होने के साथ दस बजे के बाद कोहरे का प्रकोप कम होता दिखाई दिया। शहर की अपेक्षाकृत ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम थी। वहीं दूसरी और सुबह-सुबह स्कूलों के लिए बच्चों को ठिठुरते हुए जाते देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...