अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या संवाददाता। बचपन डे केयर सेंटर निर्माण की राह आसान हो गई है। योजना के लिए नजूल की जमीन का आवंटन होने के बाद अब बचपन डे केयर सेंटर निर्माण योजना को राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। शासन ने पत्र भेज योजना को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी है। साथ ही निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपये की पहली किश्त अवमुक्त की है। महिला एवं बाल विकास कल्याण के लिए शासन के निर्देश पर संबंधित विभागों की ओर से अलग-अलग योजननाओं पर काम कराया जा रहा है। शासन की ओर से समाजिक कल्याण योजना के तहत मलिकपुर में कौशल्या भवन का निर्माण कराया जा रहा है तथा मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित पारा मुकीमपुर में मानसिक मंदित आश्रय स्थल एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण शुरू हुआ है। वहीं नगर नियोजन विभाग की ओर से शहर से सटे अब्बुसराय में बुजुर्ग...