बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा। आपूर्ति विभाग द्वारा जिले के अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड विलोपित करने को लेकर विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश पर डाटा तैयार करने को कहा गया। डीसी ने डीटीओ, जिला कृषि पदाधिकारी, आयकर पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक बोकारो/तेनुघाट, बीडीओ-सीओ, पंचायती राज पदाधिकारी, जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर...