हाजीपुर, अगस्त 4 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। झमाझम बारिश के बीच रामदौली स्थित शिवसागर विद्या मंदिर हाईस्कूल परिसर में रविवार को वैशाली डीएम वर्षा सिंह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करती रहीं। मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकालनी थी, जो वर्षा के कारण नहीं निकली। डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि 22 साल के बाद यह मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ है। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में यह कार्यक्रम बेहतर हुआ l इस तरह के कठिन कार्य को केवल बिहारी ही बेहतर कर सकते हैं। इस पर हम सबों को गर्व है। डीएम ने कहा कि इस कार्य को संपन्न करने में बीएलओ, सुपरवाइजर आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया है l राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भी अच्छा सहयोग रहा। एक अगस्त से दावा आपत्ति के लिए शिविर लगाया जा चुका है एक भी अयोग्य व्यक्ति का नाम रहे नहीं और एक भ...