अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के साथ जिले के अन्य कस्बों में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर फर्जी और अवैध जांच का मामला थम नहीं रहा है। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद सेंटरों पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड हो रहा है। तब भी रोक नहीं लगी जब 29 अल्ट्रासाउंड सेंटर मानक के विपरीत संचालित होते मिले हैं और उन्हें मानक पूरा किए बिना अल्ट्रासाउंड न करने की नोटिस दी गई है। ऐसा ही एक सेंटर पुलिस लाइन की निकट अथर्व स्कैन है, जहां बीते कई दिनों से अयोग्य से अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत आ रही थी। शिकायत पर बुधवार को अकबरपुर एसडीएम प्रतीक्षा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मारा। छापेमारी में अथर्व स्कैन सेंटर पर अप्रशिक्षित और अयोग्य की ओर से मरीज का अल्ट्रासाउंड किया जाता मिला। पहले संबंधित ने अल्ट्रासाउंड करने से इंकार क...