नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार ने दल-बदल मामले में विधायक कादियम श्रीहरि को नोटिस जारी किया है। कादियाम के कथित तौर पर सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल होने के कारण भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने उन्हें अयोग्य ठहराये जाने का अनुरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीहरि से 23 नवंबर तक जवाब देने को कहा है, हालांकि विधायक ने जवाब देने के लिए और अधिक समय मांगा है। श्रीहरि बीआरएस के उन 10 विधायकों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ विपक्षी पार्टी ने अयोग्यता याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस में शामिल हुए 10 बीआरएस विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने के अपने निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना नोटिस जारी किया है।...