महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज। स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में बैठक हुई। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि पात्रों को योजनाओं का लाभ दें। कहा कि आयुष्मान कार्ड शिविर में शत-प्रतिशत चयनित परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाय। यदि कोई कार्ड से वंचित मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। सूची के हिसाब से बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करें। टीकाकरण के बाद यूविन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने का कार्य करें। क्षेत्र में बुखार पीड़ितों की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट सीएचसी को उपलब्ध कराएं। कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में एचईओ श्रीभागवत सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा, अनीता, सीमा,गीता, पुष्पा और नंदिनी सहित कई एएनएम और आशा शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...