नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल। अयारपाटा वेलफेयर क्लब नैनीताल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए रविवार को लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता डॉ़ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने लायंस समाज सेवा सम्मान से नवाजा है। ये पुरस्कार क्लब की संयोजिका दक्षिणा साह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम से पूर्व क्लब के सदस्यों ने कई रंगारंग कार्यक्रम, लकी ड्रॉ, मोबाइल गेम आदि आयोजित किए। यहां द हिमालयन किचन के प्रबंधक चारू चंद्र खुलबे, स्नेहा अग्रवाल, अक्षत, सान्विका, देवन चौधरी, ज्योति शाह, इला शाह, अमृता शाह, सुनीता शाह, ममता शाह, सुप्रिया थापरी, रजनी शाह, निधि शाह, दिव्या शाह, दुर्गा शाह, अलका चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...