देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। फेसबुक से नजदीक आने के बाद घर छोड़कर फरार हुई छात्रा की बरामदगी व अयान की गिरफ्तारी को देवरिया पुलिस गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई। एक से दो दिनों के अंदर पुलिस छात्रा के साथ ही आरोपी को भी देवरिया ला सकती है। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा भटनी के एक महाविद्यालय में पढ़ती है। 14 नवंबर को वह पढ़ने के लिए घर से निकली। दोपहर बाद भाई के नंबर पर उसने फोन किया और उसने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के अयान के साथ है। उसके साथ वह जम्मू कश्मीर जा रही है। उससे उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिये हुई थी। इसके बाद छात्रा का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस सूत्रों की माने तो संबंधित युवक का नाम अयान के अलावा कुछ और भी है। वह जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। वह युवती को लेकर देवरिया नहीं आया था, बल्कि एयरप्लेन का टिकट...