औरैया, दिसम्बर 14 -- अयाना, संवाददाता। अयाना कस्बे की बेटी अनमोल सोनी ने भारतीय वायु सेना में कमीशन प्राप्त कर जनपद औरैया का मान बढ़ाया है। शनिवार को एयर फोर्स एकेडमी डुंडीगल, हैदराबाद में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन पासिंग आउट परेड के दौरान अनमोल सोनी को फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन प्रदान किया गया। परिवारजनों के अनुसार अनमोल सोनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेवी चिल्ड्रन स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सह्याद्री कॉलेज, मैंगलोर कर्नाटक से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। अनमोल के पास एनसीसी एयर विंग का 'सी' प्रमाण पत्र भी है, जिसने उनके सैन्य करियर की नींव को और मजबूत किया। भारतीय वायु सेना में चयन के बाद अनमोल का प्रशिक्षण 1 जुलाई 2024 को प्रतिष्ठित एय...