नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को बढ़ते खतरों के बीच बेहद सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। तेहरान के अधिकारियों ने यूके टेलीग्राफ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खामेनेई की सुरक्षा अब एक गुप्त और स्पेशल यूनिट की ओर से की जा रही है। इसमें शामिल अंगरक्षकों की सख्ती से जांच की जाती है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब खामेनेई के खिलाफ आंतरिक खतरों और शासन परिवर्तन की चर्चाएं गरम हैं। इजरायली खुफिया एजेंसियों की ओर से उनके शासन के भीतर घुसपैठ की आशंका भी बनी हुई है। 86 वर्षीय नेता साल 1989 से ईरान पर शासन कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद का 'खैबर' कनेक्शन, मिसाइल हमले से ईरान का इजरायल को क्या मैसेज यह भी पढ़ें- खामेनेई और अन्य नेता ईरान छोड़कर भागने की फिराक में, पूर्व क्राउन प्रिंस का दावा यह भी पढ़ें- ईर...