तिरुवनंतपुरम, सितम्बर 2 -- केरल की CPI(M) की अगुवाई वाली LDF सरकार ने इसी महीने 20 सितंबर को सबरीमाला के अयप्पा स्वामी के भक्तों का 'ग्लोबल अयप्पा संगमम' नामक एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पी विजयन करने वाले हैं। विपक्षी पार्टी भाजपा ने विजयन सरकार के इस कदम पर उसे घेरने की रणनीति बनाई थी लेकिन उसका यह दांव अब उलटा पड़ गया है क्योंकि राज्य के हिन्दू संगठनों ने LDF सरकार के इस कदम का समर्थन किया है। भाजपा इस आयोजन का विरोध कर फिर से हिन्दू समुदाय में अपनी बढ़त बनाना चाह रही थी लेकिन उसे अब वह अपने दांव से बैकफुट पर चली गई है। राज्य के दो बड़े हिन्दू संगठनों, उच्च जाति के हिंदू नायरों की प्रभावशाली संस्था नैय्यर सर्विस सोसायटी और पिछड़े एझावा समूह के एक प्रमुख संगठन SNDP ने राज्य सरकार के इस कदम का समर्थन कि...