पाकुड़, जनवरी 7 -- अमड़ापाड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन की रणनीति तैयार, 10 फरवरी से घर-घर मिलेगी दवा अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई। बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की रूपरेखा तय की गई। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड के सभी गांवों में पात्र लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा मुफ्त पिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों के अलावा घर-घर जाकर दवा का सेवन सुनिश्चित कराएंगी। बीडीओ ने निर्देश दिया कि इस गंभीर बीम...