मेरठ, नवम्बर 23 -- अम्हैड़ा गांव में शनिवार शाम एक नविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अम्हैड़ा गांव निवासी अंकुर मोहकमपुर रोड पर एक प्रिंटिंग प्रेस में कर्मचारी है। उसकी डेढ़ साल पहले हापुड़ निवासी रीना से शादी हुई थी। परिजनों के मुताबकि बीते शनिवार से रीना के पेट में दर्द उठ रहा था। शनिवार की शाम रीना को फिर से दर्द हुआ तो परिजनों ने मामले की जानकारी पति अंकुर को फोन पर दी। जिसके बाद अंकुर ड्यूटी से घर लौटा और गांव के ही किसी डॉक्टर को मौके पर बुलाते हुए रीना की जांच करवाई, जिसमें डॉक्टर ने बताया कि रीना का ब्लड प्रेशर काफी कम स्तर पर है। इसके बाद परिजन रीना को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही रीना की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रीना के परिजन मौके पर पहुंचे और ह...