छपरा, मार्च 6 -- डीडीसी ने मढ़ौरा के डॉ अम्वेदकर आवासीय स्कूल का किया निरीक्षण मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामचक का डीडीसी यतेंद्र पाल ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। डीडीसी ने स्कूल भवन, पठन पाठन, साफ सफाई, शौचालय, भोजनालय सहित अन्य सभी जगह का अवलोकन किया तथा छात्रों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान यहां के छात्रों ने डीडीसी से कम गुणवत्ता वाले भोजन, जर्जर भवन और कई माह से ड्रेस नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने इस दौरान हॉस्टल की व्यवस्था के संबंध में भी डीडीसी से शिकायतें की और उसके सुधार की गुहार लगाई। छात्रों से बातचीत के दौरान डीडीसी ने जल्द ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा के रामचक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय हाई स्कूल में मैट्रिक तक की पढ...