लातेहार, दिसम्बर 13 -- लातेहार। नगर पंचायत लातेहार ने वार्ड संख्या 12 स्थित अम्वाटीकर तालाब के पास लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाते हुए बड़ा अभियान चलाया। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने तालाब क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत की टीम ने अवैध रूप से बनी कई दुकानों और कब्जों को हटाया तथा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई कराई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अम्वाटीकर तालाब सार्वजनिक संपत्ति है और इसके आसपास किसी भी तरह का निजी निर्माण तथा व्यावसायिक गतिविधि पूरी तरह प्रतिबंधित है। प्रशासन ने कहा है कि स्वच्छता, जल संरक्षण और सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...