अल्मोड़ा, फरवरी 7 -- 17 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब अम्याड़ी-गंगोड़ा-कुणकोली मोटर मार्ग को डामर नसीब होगा। राज्य योजना से सड़क सुधारीकरण के लिए 2.48 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बाद विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 2008 में अम्याड़ी-कुणकोली तीन किमी सड़क कटकर तैयार हो चुकी थी। लेकिन सड़क का डामरीकरण नहीं हो सका। डामरीकरण के लिए कई बार ग्रामीणों ने आंदोलन तक किए। शुक्रवार को यहां पहुंचे विधायक डा. नैनवाल ने कहा कि 2022 विस चुनाव में उन्होंने सड़क डामरीकरण का आश्वासन दिया था। अब जाकर सफलता मिली। अध्यक्षता पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी और संचालन कैलाश तिवारी तथा रविंद्र खाती ने किया। यहां जिलाध्यक्ष दीप भगत, वरिष्ठ नेता मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, मनीष चौधरी, उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, दर्शन मेहरा, चंद्र ...