लखनऊ, जुलाई 1 -- चंदरनगर के पास नाबालिग टप्पेबाजों ने रेलवे कर्मी की पत्नी सीता शर्मा को सोमवार देर शाम रोका। बोले अम्मा भूख बहुत लगी है। समोसे खिला दो। सीता ने एक दुकान से समोसे खरीदकर दिए। इसके बाद दोनों आटो से बैठकर उनके साथ चल दिए। टप्पेबाजों ने बातों में फंसाकर वृद्धा के गले से चेन और हाथ से अंगूठी उड़ा दी। घर पहुंचकर पीड़िता को इसकी जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़िता के मुताबिक, सोमवार को वह आलमबाग बाजार गई थीं। इस बीच चंदर नगर में उन्हें एक 15 साल का लड़का मिला। उसने कहा कि अम्मा भूख बहुत तेज लगी है। कुछ खिला दीजिए। अहमदाबाद का रहने वाला है। यहां मजदूरी करता है। इसके बाद उसे एक दुकान से समोसे खरीदकर दिए। उसने और उसके साथी ने समोसे खाए। समोसे खाकर दोनों साथ चल दिए। पीड़िता ने बताया कि दोनों उसी आटो पर बैठ ...