भागलपुर, जून 13 -- पीरपैंती-मिर्जाचौकी के बीच स्थित अम्मा पाली हॉल्ट स्टेशन में सब-वे बनाए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्माण को लेकर रेल अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया झुंपा सिंह और अन्य लोगों से भी विचार विमर्श किया। ग्रामीणों ने बताया कि छह फीट चौड़ा अंडरपास की मांग को लेकर पूर्व मुखिया की अगुवाई में ग्रामीणों ने रेलवे, मंत्री, सांसद, डीआरएम को भी पत्र भेजा था। इसके बाद अब यहां अंडरपास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जो बेहद जरूरी था। रेल कर्मियों ने भी बताया कि अंडरपास बन जाएगा तो लोगों को रेलवे ट्रैक से परेशानी नहीं होगी। बल्कि सुरक्षित और सुलभ यात्रा कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...