बाराबंकी, सितम्बर 22 -- रामसनेहीघाट। आमतौर पर सरकारी दफ्तरों में फरियादियों को बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था। एक बुजुर्ग महिला की आंखों से आंसू बह निकले जब एसडीएम अनुराग सिंह ने उसे मां जैसा भरोसा देकर उनका दिल जीत लिया। सोमवार को रामसनेहीघाट तहसील परिसर में उस समय हर कोई भावुक हो उठा, जब 70 वर्षीय श्यामलता अपनी फरियाद लेकर एसडीएम अनुराग सिंह के पास पहुंची। जैसे ही बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा सुनाई, एसडीएम ने उसे सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बिठाया और धैर्यपूर्वक उसकी पूरी बात सुनी। श्यामलता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। बेटा-बहू मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और घर के नाम पर महज पन्नी की झोपड़ी है। हालात इतने खराब हैं कि पटीदार उस जमीन पर भी कब्जा जताकर उन्हें वहां से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। यह सुनकर एसड...