कानपुर, जून 29 -- चकेरी। जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में एक कोचिंग संचालक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुआइड नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा था कि अम्मा का ख्याल सब लोग रख लेना, हंसते हुए विदा करना। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मूल रूप से अहिरवां गांव के निवासी 45 वर्षीय अजय साहू कोचिंग संचालक थे। अजय अविवाहित थे और अपनी मां कुसुमा देवी के साथ अपने चचेरे भाई संजीव के मकान में रहते थे। पुलिस की पूछताछ में मां कुसुमा देवी ने बताया कि रविवार सुबह वह दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर काम करने की बात कहकर गया था। उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकला। काफी समय बीत जाने के बाद जब अजय कमरे से बाहर नहीं निकला तो कुसुम देवी ने ...