अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। असदपुर कायम वार्ड 41 में विवादित सड़क का निस्तारण मंगलवार को नगर आयुक्त ने 30 मिनट में कर दिया। असदपुर कायम की बुजुर्ग महिलाएं सेवाभवन में संभव सुनवाई में समस्या लेकर पहुंची। बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि लल्ला हमारी सड़क कब बनेगी, निकरबे में दिक्कत है रही। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अम्मा आप घर पहुंचो और आपके पहुंचते ही सड़क बनाने का आदेश जारी हो जाएगा। महिलाएं सेवाभवन से बाहर गईं और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा निर्माण विभाग की टीम के साथ असदपुर कायम पहुंचे। वहां पर देखा विवाद को लेकर सड़क का काम बंद करा दिया गया था। इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होना था। नगर आयुक्त ने मौके पर निर्माण विभाग के एई व जेई से सर्वे करने के लिए कहा। आदेश दिए कि इंटरलॉकिंग की जगह आरसीसी सड़क का निर्माण कराय...