बिजनौर, मई 10 -- बोले बिजनौर में 12 फरवरी 2025 को अम्बे विहार कालोनी के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। कॉलोनी में मुख्य सड़क खस्ताहाल थी। सड़क खराब होने से लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता था। कालोनी में सड़क बननी शुरू हो गई है। कालोनी के लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क बन जाएगी। सड़क बनने से बड़ी राहत मिलेगी। बोले बिजनौर में अम्बे विहार कालोनी के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। कालोनी निवासी चन्द्रहास सिंह ने बताया था कि कालोनी में सड़क खराब थी। हालात ऐसे थे कि हल्की बूंदाबांदी होने से सड़क पर पानी भर जाता था। हल्की हवा चलते ही सड़क की धूल कालोनीवासियों के घरों में जाती थी। सड़क पर कीचड़ हो जाता था। जिससे कालोनी के लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ता था। चन्द्रहास सिंह, चन्दू सिंह, सुरेन्द्र उर्फ भोलू, कृष्ण कुमा...