बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- अम्बेर रहुई रोड: अभ्रक से बनायी गयी है मां दुर्गा की प्रतिमा, चांदी तरह की चमकेगी दो माह से कोलकाता के कारीगर जुटे हैं प्रतिमा को जीवंत रूप देने में शहर के अम्बेर रहुई रोड में 1937 से सज रहा मां शेरवाली का दरबार आज होगी बेलभरनी मां की पूजा, कल खुलेंगे मां शेरावाली के पट फोटो रहुई रोड : शहर के अम्बेर रहुई रोड में अभ्रक से बनायी गयी मां की प्रतिमा। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से कलश स्थापन के साथ हो चुकी है। रविवार को बेलभरनी माता की पूजा होगी। सोमवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां के पट खोल दिये जाएंगे। इसी के साथ दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ेगा। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समितियों द्वारा शहर के चौक-चौराहे पर एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल बनाये जाएंगे। कहीं जयपुर...