बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बखरी,निज संवाददाता। जदयू की बैठक नगर इलाके के शकरपुरा गांव में हुई। नगर अध्यक्ष सह प्रथम मुख्य पार्षद कुमारी संगीता राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर चौक पर हुई घटना की कड़ी निंदा की गई। यह स्पष्ट किया गया कि इस घटना के पीछे राजनीतिक मंशा थी जो सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। पार्टी नेताओं ने कहा एसडीओ द्वारा लिए गए निर्णय अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा, इसका स्वागत किया है। पार्टी ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रशासनिक प्रयासों का समर्थन भी किया। जदयू कार्यकर्ता अंबेडकर के विचारधारा और उनके द्वारा दलित समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों में पूर्ण विश्वास रखते हैं। सीएम नीतीश ने अंबेडकर की नीतियों को धरातल पर उतारने का काम बखू...