गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। संवाददाता हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में शनिवार को अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालक व बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो. मोसर्रफ खॉ ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अरू प्रथमन, मो. दानिश द्वितीय व चन्दन यादव तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में चन्दन यादव पहले, अंश मलिक दूसरे व विकास गुप्ता तीसरे स्थान...