शामली, अक्टूबर 12 -- जिला विकास अधिकारी प्रेम चंद ने बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना के सफल संचालन एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश के 6 अक्टूबर 2025 के अनुसार निर्धारित समय सारणी के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। बताया कि लाभार्थियों का चयन एवं आवेदन पत्र प्राप्त कर बैंकों में प्रेषित करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बैंकों द्वारा आवेदन पत्रों की स्वीकृति की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तय की गई है। जबकि ऋण वितरण/परिसम्पत्ति सृजन की तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी आवेदनकर्ताओं के आवेदन पत्र शीघ्र प्राप्त कर पात्र...