लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्वच्छता अभियान में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान दिलाने वाली लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल का डॉ. आंबेडकर महासभा की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। यह जानकारी डॉ. आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया है उक्त नागरिक अभिनन्दन समारोह सफाई कर्मचारी दिवस के अवसर पर आगामी 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे डॉ. आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित होगा, जिसमें दलित चिन्तकों के अलावा अन्य विशिष्ट जन, आम नागरिक एवं सफाई विधा से जुड़े हुए अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...